नई दिल्लीः वेस्टइंडीज दौरे पर चल रही भारतीय टीम टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही हैं. पहले दिन के खेल समाप्त होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिये हैं. इस मैच के ज़रिए विराट कोहली ने अपने करियर का 500वां अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेला. मैच के पहले दिन कोहली बेहद ही शानदार लय में दिखाई दिए. उन्होंने दिन खत्म होने तक 8 चौकों की मदद से 87 रन बना लिए हैं.
ऐसे में कोहली के 500वें अंतर्राष्ट्रीय के प्रति रनों की भूख देख दिनेश कार्तिक ने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोहली अपना 500वां मैच खेल रहे हैं लेकिन वे अभी भी ऐसे खेल रहे हैं जैसे पांचवां मैच खेल रहे हो हैं. कार्तिक ने कहा विराट कोहली अपना 500वां मैच खेल रहे हैं लेकिन अपने पांचवें मैच की तरह खेले उन्होंने अपनी भूख दिखाई. जहां स्ट्रोक बनाना आसान नहीं है लेकिन उन्होंने इतनी मेहनत की और अपनी महानता को दिखाया.
रोहित-जायसवाल ने खेली शतकीय पारीः
बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत त्रिनिदाद में सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेल रही हैं. जहां इंडिया की तरफ से ओपनिंग करने उतरे रोहित और जायसवाल ने शतकीय साझेदारी की. रोहित ने 143 गेंद में 9 चौके 2 छक्कों की मदद से 80 रन बनाये. जबकि अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे जायसवाल ने 74 गेंद में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाये.
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत के लिए कोहली और जड़ेजा पिच पर नाबाद खड़े रहे. सलामी बल्लेबाज कोहली और जडेजा ने टीम की कमान संभालते हुए 106 रन की नाबाद साझेदारी की. और पहले दिन के खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन पर पहुंच गया.