VIDEO: टिकट कटने के बाद खिलाड़ीलाल बैरवा का बड़ा ऐलान, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

जयपुर: टिकट कटने के बाद विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा ने प्रेस वार्ता में बड़ा ऐलान किया है. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़े का ऐलान करते हुए कहा​ कि राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को मेरा इस्तीफा भेज रहा हूं. 

खिलाड़ीलाल बैरवा ने कहा कि मैं उन विधायकों में शामिल रहा जो 3 बार सरकार के साथ बाड़ाबंदी में शामिल रहा. आलाकमान के निर्देशों का जयपुर में मजाक बनाया गया. मानेसर से बड़ी बगावत 25 सितंबर को हुई. सर्वे के नाम पर टिकट काटने का षड्यंत्र हुआ है. 

 खिलाड़ीलाल बैरवा ने कहा कि कुर्सी किसी की परमानेंट नहीं होती. मैंने धारीवाल के उस बयान का विरोध किया था जिसमें उन्होंने कहा था कौन होता आलाकमान ? पार्टी में दलितों के हितों का ध्यान नहीं रखा गया. जो आदमी आज तक चुनाव नहीं जीता उसे मेरा टिकट काट कर दिया. जिनकी रिटायरमेंट की उम्र है वह ख़ुद युवाओं की टिकट देने की बात करते.