देवगढ़ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 घंटे में किडनैप हुए व्यक्ति को कराया मुक्त, 4 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

देवगढ़ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 घंटे में किडनैप हुए व्यक्ति को कराया मुक्त, 4 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

राजसमंद: राजसमंद जिले की देवगढ़ थाना पुलिस ने 12 घंटे में एक व्यक्ति को अपहरणकर्ताओं से छुडवाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी कमलेंद्र सिंह ने बताया कि 4 अक्टूबर को प्रार्थी टीकम सिंह निवासी थानेटा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह 10 दिन पहले अपने भाई से मिलने के लिए छापली के पास उनके गांव आया था. 

वहां पर सुबह जब वह और उसका भाई गुलाब सिंह बाइक पर बाजार जा रहे थे. इसी दौरान एक कार में सवार होकर आए चार लड़कों ने लाठी डंडों के दम पर उसे जबरन कार में बैठा लिया और कामलीघाट की तरफ लेकर चले गए. इस दौरान उसका मोबाइल वहीं पर गिर गया था. पुलिस ने गुलाब सिंह की सूचना पर मामला दर्ज कर मुखबिर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की तो अपहरणकर्ताओं की लोकेशन उदयपुर आई. 

इस पर उदयपुर पुलिस की मदद से आरोपियों को डिटेन कर के देवगढ़ थाने पर लाया गया. पुलिस पूछताछ के बाद दीपक गवारिया, राहुल सिंह, कार्तिक बैरागी और सुरेश गवारिया को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.