केपी सिंह ने छोड़ा DLF का दामन, 1087 करोड़ रुपये में बेची अपनी हिस्सेदारी

नई दिल्लीः रियल एस्टेट कंपनी पार्टनर केपी सिंह ने बड़ा फैसला लिया हैं. जिस केपी सिंह ने रियल एस्टेट बिजनेस की कंपनी डीएलएफ को ऊंचाइयों पर पहुंचाया उसी में आज अपनी हिस्सेदारी बेच दी हैं. दरअसल केपी सिंह और डीएलएफ की दो प्रमोटर एंटिटी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 1087 करोड़ रुपये में बेच दी हैं. 

केपी सिंह और डीएलएफ की प्रमोटर एंटिटी में ये हिस्सेदारी ओपन मार्केट ट्रांजेकशन्स के जरिए बेची गई है. डीएलएफ में हिस्सा बेचने वाली दो प्रमोटर एंटिटी हैं मल्लिका हाउसिंग कंपनी और बेवरली बिल्डर्स हैं. केपी सिंह की दो बेटियां पिया सिंह और रेणुका तलवार मल्लिका हाउसिंग की प्रमुख शेयरहोल्डर्स हैं और उनके पिता केपी सिंह बेवरली बिल्डर्स में मेन शेयरहोल्डर्स हैं. 

कंपनी के शेयर में आयी भारी गिरावाटः
मल्लिका हाउसिंग कंपनी ने 60 लाख शेयर्स बेचे हैं और बेवरली बिल्डर्स ने 10.99 लाख शेयर्स इस ओपन मार्केट सौदे के जरिए बेचे हैं. खबर चलने के बाद से ही बाजार में डीएलएफ के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गयी हैं. कंपनी के शेयरों में 4.05 रुपये की गिरावट के साथ अब शेयर 495.65 की दर से कारोबार कर रहे हैं.