मुंबई : एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इस समय अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म की रिलीज से पहले तिरुपति में इसका फाइनल ट्रेलर लॉन्च हुआ, जहां पर पूरी टीम तिरुपति भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंची. यहां पर सभी एक दूसरे को गुड बाय कह रहे थे तभी डायरेक्टर ओम राउत ने प्रीति को गले लगाया और गाल पर गुडबाय केस किया जिस पर अब जमकर बवाल मचा है और इसी बीच कृति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए कृति ने अपने मन की बात लिखी है. यह फोटो ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान की है, जहां पर उन्होंने जनता द्वारा मिले हुए प्यार पर खुशी जताई है. तस्वीर के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा मेरा दिल पॉजिटिविटी से भर गया है तिरुपति की शुद्ध और शक्तिशाली उड़ जाने मुझे सकारात्मकता से भर दिया है और प्री रिलीज इवेंट के दौरान आपने आदिपुरुष और जानकी को जो प्यार दिया उसके लिए बहुत धन्यवाद.