झालावाड़। झालावाड़ में आजकल अतिकर्मियों ओर भूमाफियों को पौबारह हो रही है, आलम ये है कि सरकारी जमीनों पर बड़े आराम से कब्जे का खेल चल रहा है।
गौरतलब है कि भूमाफियों की वजह से एक तरफ जहां सरकार को करोड़ो रुपए का नुकसान हो रहा है, वहीं आम जनता धोखाधड़ी का शिकार हो रही है।