Ather Energy 450S की लॉन्चिंग आज, कंपनी का दावा- फुल चार्ज पर 115KM का तय करेगी सफर

नई दिल्लीः एथर एनर्जी आज भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे किफायती 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग करने जा रही है. इसके साथ कंपनी दो और स्कूटर को पेश करेगी. हालांकि कंपनी इस बात का भी इशारा कर चुकी है, कि ये तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर 450एस सीरीज का हिस्सा होंगे. न की स्टैंड अलोन प्रोडक्ट होंगे. 

बता दें एथर ने हाल ही में अपने 450S स्कूटर का टीजर दिखाया था जिसमें उन्होंने स्कूटर की रेंज, टॉप स्पीड और उसकी कीमत बताई थी. उनके अनुसार यह स्कूटर एक चार्ज में 115 किलोमीटर तक चल सकता है. जिसकी शुरुआती कीमत ₹1,29,999 तय की गई है. जिसे बायर्स 25000 की टोकन मनी देकर बुक कर सकते है.
 
3 kWh के बैटरी पैक का इस्तेमालः
वहीं अगर इसमें फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच की टचस्क्रीन की जगह पर एक कलर LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक एथर 450S में परफॉर्मेंस के लिए इलेक्ट्रिक मोटर दी गई. जो 8.58 bhp की पावर और 26 nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटे की होगी. जबकि इलेक्ट्रिक मोटर को पॉवर देने के लिए 3 kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है.