जालौन: जालौन जिले के उरई क्षेत्र में बुधवार को महाराष्ट्र से मजदूरों को लेकर सिद्धार्थनगर जा रहा एक लोडर सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गया. हादसे में लोडर में सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 11 अन्य घायल हो गए.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उरई क्षेत्र में निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास महाराष्ट्र से मजदूरों को लेकर सिद्धार्थनगर जा रहे लोडर के चालक को संभवत: झपकी आने के कारण वह अनियंत्रित होकर एक ढाबे के किनारे खड़े डम्पर से जा टकराया. इस हादसे में लोडर में सवार सैरी निसां और लोडर के चालक शकील की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि हादसे में लोडर सवार 11 अन्य लोग घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि घायलों में से चार लोगों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं. सोर्स- भाषा