अलवर। भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र के जोड़िया गांव में हुए दो बच्चों की रहस्यमय हत्या मामले में पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। पूछताछ में सामने आया है कि दोनों बच्चों की हत्या मां मूनफ़िदा ने ही की है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी मां का अपने जीजा के भाई से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे।
शादी में रोड़ा बन रहे दोनों बच्चों को रास्ते से हटाने के लिए मां मूनफ़िदा ने अपने प्रेमी समयदीन के साथ मिलकर बच्चों की हत्या की साजिश रची और गत मंगलवार को मूनफ़िदा ने पहले दोनों बच्चों को नहलाया और सुला दिया। इसके बाद मूनफ़िदा स्वयं नहाकर आई और मासूम बेटी हिबा व सैफ की गला दबाकर हत्या कर दी।
उधर, मामले को दबाने के लिए मंगलवार को देर शाम तक गहमा गहमी चलती रही। मंगलवार देर रात सूचना यूआईटी थाना पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने देर ना करते हुए दोनों मासूमों के शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया आरोपी मां घटना के बाद तुरन्त अपने पीहर फरार हो गई।
डीएसपी सिद्धांत शर्मा ने बताया कि प्रेमी समयदीन ने ही मूनफ़िदा को हत्या करने का तरीका बताया। समयदीन लगभग डेढ़ माह से उसके संपर्क में था, जो कि मूनफ़िदा के घर पर ही रहता था। इसको लेकर मूनफ़िदा की सास और पति को आपत्ति थी। इसी को लेकर यह पूरी साजिश प्रेमी व आरोपी महिला ने रची।