जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण से बड़ी खबर मिल रही है. आर्मी इंटेलिजेंस ने पोकरण में बड़ी कार्रवाई की है. देश की सुरक्षा में सेंध लगाने के मंसूबों को नाकाम किया. नाचना फांटे के पास आर्मी एरिया में घूम रहे 4 संदिग्धों को डिटेन किया.
आर्मी न्यू पैटर्न की ड्रेसों के जखीरे के साथ डिटेन किया. 91 ड्रेस सहित जवानों द्वारा पहने जाने वाले सभी आइटमों के साथ डिटेन किया. इंटेलिजेंस ने संदिग्धों से एक कार भी जब्त की है. सरहदी क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में ड्रेस लेकर पहुंचने के क्या हो सकते है मनसूबे ?
#Jaisalmer #पोकरण: आर्मी इंटेलिजेंस की पोकरण में बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) October 8, 2023
देश की सुरक्षा में सेंध लगाने के मंसूबों को किया नाकाम, नाचना फांटे के पास आर्मी एरिया में घूम रहे 4 संदिग्धों को किया डिटेन, आर्मी न्यू पैटर्न की ड्रेसों...#RajasthanWithFirstIndia @BSF_Rajasthan @JaisalmerPolice pic.twitter.com/VWxV9RHzAT
आर्मी इंटेलिजेंस ने चारों संदिग्धों को नाचना पुलिस को सुपुर्द किया. नहरी इलाके में बाहरी लोगों के आने पर भी सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है. पूर्व में भी सरहदी क्षेत्र में पाक जासूस पकड़े जा चुके है. पूर्व में इंटेलिजेंस ने आर्मी अधिकारियों के फर्जी कार्ड के साथ 4 संदिग्धों को डिटेन किया था.