धौलपुर: धौलपुर जिले के सैपऊ उपखण्ड के बौरेली गांव में एक कड़बी के ढेर में आग लग गई आग का विकराल रूप देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया तभी काफी संख्या में ग्रामीण आग बुझाने के लिए मौके पर एकजुट हो गए इस दरम्यान आग बुझाते समय दो लोग चपेट में आने से बुरी तरह झुलस कर घायल हो गए.
दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैपऊ पर भर्ती कराया गया जानकारी के मुताबिक अलग-अलग किसानों की करीब 10 बीघा खेत में उगी बाजरा फसल की कड़बी एकत्रित कर पशुओं के चारे के लिए रखी हुई थी तभी बताया जा रहा है कि ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में हुई स्पार्किंग के चलते आग लगने की घटना हुई है इस दौरान आग का विकराल रूप देखा गया.
आग बुझाने के दौरान ग्रामीण टुंडाराम तथा जितेंद्र झुलसने से घायल हो गए जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैपऊ पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया फिलहाल दोनों की हालत ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई है उधर घटना के बाद ग्राम पंचायत सरपंच की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक किसानों के द्वारा इकट्ठा किया गया चारा जलकर राख हो गया.