Maruti Suzuki की थोक बिक्री दिसंबर में नौ प्रतिशत घटकर रही 1.39 लाख इकाई

Maruti Suzuki की थोक बिक्री दिसंबर में नौ प्रतिशत घटकर रही 1.39 लाख इकाई

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने दिसंबर के महीने में 1,39,347 इकाइयों की थोक बिक्री की जो एक साल पहले की तुलना में नौ प्रतिशत कम है.

कंपनी ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि दिसंबर 2021 में उसने कुल 1,53,149 वाहनों की बिक्री की थी. इस तरह उसकी थोक बिक्री में नौ प्रतिशत की गिरावट आई है. पिछले महीने मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में कुल 1,13,535 वाहन बेचे जो एक साल पहले के समान महीने में बिके 1,26,031 वाहनों की तुलना में 9.91 प्रतिशत कम है.

इस असर को कम करने के लिए हरसंभव कदम उठाए:
दिसंबर 2022 में आल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री सिर्फ 9,765 इकाई रही. इसी तरह बलेनो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगन-आर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी घटकर 57,502 इकाई रही. हालांकि ब्रेजा, एर्टिगा, एस-क्रॉस, एक्सएल-6 और ग्रैंड विटारा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री एक साल पहले के 26,982 वाहनों की तुलना में बढ़कर 33,008 इकाई हो गई. कंपनी ने बयान में कहा, "इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी होने का वाहनों के उत्पादन पर थोड़ा असर रहा. कंपनी ने इस असर को कम करने के लिए हरसंभव कदम उठाए. सोर्स-भाषा