SA vs BAN: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच कल, क्या एक बार फिर बड़े अंतर से जीत दर्ज करने में सफल होगी प्रोटियाज टीम

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में मंगलवार को 23 वां मैच खेला जाना है. जहां साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा है. मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच अभी तक 4-4 मैच खेले जा चुके है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच पांचवां मैच बेहद ही अहम होने वाला है. क्योंकि इस मुकाबले के जरिये बांग्लादेश टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी.

टूर्नामेंट के पिछले मैचों में अगर नजर डाले तो साउथ अफ्रीका ने अभी तक चार मैच खेले है. जिसमें चार में से तीन मैचों में जीत हासिल की है. जबकि एक में हार मिली है. टीम ने श्रीलंका, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की है. वहीं बांग्लादेश 4 में से 1 मैच जीतने में सफल हुई है. अफगानिस्तान के सामने बांग्लादेश ने मुकाबले को अपने नाम किया. 

साउथ अफ्रीका की टीमः
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावूमा (कप्तान), रासी वान डेर डूसैं, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी/जेराल्ड कोएत्जी.

बांग्लादेश की टीमः
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन कुमेर दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उप कप्तान), तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, तस्कीन अहमद , मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब