मेरठ(यूपी)। मेरठ में अपनी पत्नी के अवैध संबंधो से परेशान होकर एक शौहर ने तीन तलाक दे डाला। तलाक़ भी ऐसी वैसी जगह नही बल्कि भरे थाने में दिया है। पत्नी को थाना लिसाड़ी गेट में तलाक देते हुए वीडियो भी वायरल हुआ। वायरल वीडियो में शौहर तीन बार तलाक़ शब्द बोलता दिखाई दे रहा है।
मामला मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट का है। जहां पत्नी को प्रेमी के साथ देख पति ने भरे थाने में तलाक़ दे डाला। वही सूत्रों ने बताया कि दो साल से पति को दूध में नशीला पदार्थ देकर पत्नी प्रेमी से मिला करती थी। वही आज भी कुछ ऐसा ही हुआ घर में सो रहे पति के जागने पर प्रेमी को छत पर छुपा दिया और वही पति के देखने पर गुस्साए पति ने प्रेमी व पत्नी की जमकर पिटाई कर डाली। साथ ही थाना लिसाड़ीगेट में जाकर पति ने पत्नी को तलाक़ दे दिया। वही ये भी पता चला कि पत्नी ने प्रेमी से ही थाने में निकाह कर लिया और प्रेमी के साथ चली गई। फिलहाल पुलिस दोनो की तरह से फैसला नामा आने की बात कह रही है। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि अगर कोई भी कार्यवाई चाहता है तो उसके प्राथना पर कार्यवाई की जाएगी।
अक्सर आपने तलाक़ जैसा शब्द फिल्मों या किसी सीरियल में सुने होंगे। लेकिन आज आप मेरठ के एक पति के मुँह जुबानी तलाक़ शब्द सुनेंगे। पत्नी के अवैध संबंधो से परेशान होकर पति ने थाने में शिकायत करते हुए पत्नी को तलाक दे दिया। शरीयत के हिसाब से तीन बार तलाक़ शब्द बोले गए। वही पति का तलाक देते हुए का वीडियो भी वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पति अपनी पत्नी को तलाक दे रहा है। तलाक़ जैसे शब्द भरे थाने में गूंजते दिखाई दिए।