MCL: सैन फ्रॉन्सिस्को के लिए MI न्यूयॉर्क होगी चुनौती, राशिद बना सकते हैं टीम को शिकार

नई दिल्लीः मेजर किक्रेट लीग 2023 की शुरुआत 14 जुलाई से हो चुकी हैं. पहले मैच में फॉफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली टेक्सास सुपर किंग्स ने एंजिल्स नाइट राइडर्स को हराया. मिली जीत के साथ टीम सूची में टॉप पर पहु्ंच गयी हैं.

सीजन का दूसरा मुकाबला आज सैन फ्रॉन्सिस्को यूनिकॉर्न्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेला जाना हैं. ऐसे में सैन फ्रॉन्सिस्को के सामने बड़ी चुनौती होने वाली हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी आरोन फिंच सैन फ्रॉन्सिस्को यूनिकॉर्न्स की अगुवाई करेंगे. जबकि एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान कीरोन पोलार्ड होंगे. 

एमआई न्यूयॉर्क टीम फिंच पर इसलिए भी भारी पड़ती नजर आ रही हैं. क्योंकि टीम पर एक नजर डाले तो एमआई के पास कीरोन पोलार्ड के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, राशिद खान, कगिसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ड जैसे खिलाड़ियों पर होंगे. ऐसे में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले पोलार्ड विपक्षी टीम पर भारी पड़ सकते हैं. 

राशिद खान और कगिसो रबाडा पड़ेंगे भारीः
हालांकि लंबे समय से खिलाड़ी फॉर्म से आउट चल रहे हैं. जिसका फायदा सैन फ्रॉन्सिस्को को मिल सकता हैं. वहीं राशिद खान और कगिसो रबाडा भी अपनी फिरकी में फंसा सकते हैं. हाल ही के आईपीएल में राशिद का प्रदर्शन अच्छा रहा हैं. 

ऐसे में एमआई के मुकाबले सैन फ्रॉन्सिस्को थोड़ी कमजोर पड़ती नजर आ रही हैं. हालांकि फिंच के पास भी मार्कस स्टॉयनिस, शादाब खान और मैथ्यू वेड जैसे गेंदबाज की तिकड़ी हैं जो एमआई पर भारी पड़ सकती हैं. 

एमआई न्यूयॉर्क की स्क्वॉडः
एहसान आदिल, हम्माद आजम, साईदीप गणेश, शायन जहांगीर, नोथुश केनजिगे, सर्बजीत लड्डा, मोनांक पटेल, जेसी सिंह, स्टीवन टेलर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ट्रेंट बोल्ट, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, राशिद खान, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, कैगिसो रबाडा , डेविड विसे

सैन फ्रॉन्सिस्को यूनिकॉर्न्स की स्क्वॉडः
आरोन फिंच (कप्तान) मार्कस स्टोइनिस, लुंगी एनगिडी, कैस अहमद, फिन एलन, मैकेंजी हार्वे, शादाब खान, हारिस रऊफ, मैथ्यू वेड, कोरी एंडरसन, अमिला अपोंसो, चैतन्य बिश्नोई, ब्रॉडी काउच, संजय कृष्णमूर्ति, कारमी ले रॉक्स, स्मिट पटेल, लियाम प्लंकेट, तजिंदर सिंह, डेविड व्हाइट