VIDEO: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बोले, केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलना चाहिए

जयपुर: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा मीडिया से मुखातिब हुए. मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि योग संयोग है मुझे कृषि और ग्रामीण विकास मिला है. केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलना चाहिए. 

मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए. किसानों की आय बढ़ाना हमारा लक्ष्य होगा. प्रोसेसिंग यूनिट के अभाव में हमारे स.माधोपुर के अमरूद को बाहर भेजना पड़ रहा है. किसानों की दुख,पीढ़ा को समझता हूं.

मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मैं और मदन जी ग्रामीण विकास में मिलकर काम करेंगे. विकास की पावन गंगा बहाएंगे,भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे. 1 और 1 ग्यारह की ताकत दिखाएंगे. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस रहेगी,दोषी होने पर कार्रवाई होगी. किसानों को कॉर्पोरेट्स की तरह बराबरी पर लाएंगे.