राजस्थान: नागौर में बदमाशों की धरपकड़, पुलिस की 58 टीमों ने 168 जगहों पर दी दबिश, 174 अपराधी पकड़े

नागौर: नागौर जिला पुलिस ने दो दिन तक एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया. एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि इस दौरान अवैध गतिविधियों में लिप्त, स्थाई वारंटी और अपराध करने के बाद फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ की गई. 

जिसमें जिला नागौर में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए दो दिन तक विशेष एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया. नागौर जिले के थानेवार टास्क दिया गया. दबिश के लिए टीमें और रुट तैयार कर उसको अंतिम रुप दिया गया था. इस अभियान के लिए सभी पुलिस थानों, पुलिस लाईन क्यूआरटी, डीएसटी, आरएसी की टीमें शामिल रहीं थी. 

अभियान के दौरान पुलिस की कुल 58 टीमों द्वारा 168 स्थानों पर दबिश दी गई थी. जिले में कुल 174 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें से प्रकरणों में वांछित, ईनामी अपराधी, एचएस, स्थायी वारन्टी और वांछित सहित चोरी, नकबजनी, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी और लूट जैसी घटना का आपराधिक रिकॉर्ड के आरोपियों को पकड़ा गया. 

अभियान में एनडीपीएस एक्ट 16, अवैध शराब 18, आर्म्स एक्ट 2 अन्य एक्ट 8 प्रकरण (कुल 44 प्रकरण) दर्ज किए गए. वहीं 44 अपराधियों को गिरफ्तार किया. अभियान में कुल 218 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.