खण्डेला(सीकर)। जिले के खंडेला थाना इलाके के रामपुरा ग्राम में पिछले लगातार तीन दिनों से लग रही रहस्यमई आग का कहर आज भी जारी रहा। 3 दिनों से लग रही इस आग के कारण पीड़ित परिवार का सब कुछ जलकर राख हो गया। पिछले लगातार तीन दिनों में अलमीरा में रखे कपड़े, बैड में रखे रजाई-गद्दे, कमरे में लगे परदे, नगदी व अनाज भी आग की भेंट चढ़ गया।
इस रहस्यमई आग के कारण विदेश में रहकर कमाने वाले एकमात्र परिवार के मुखिया छगनलाल भी विदेश से लौट आए और घर की स्थिति देखकर दंग रह गए। आग की पहेली को समझने के लिए पुलिस व प्रशासन ने भी पीड़ित परिवार के घर जाकर मौका मुआयना किया लेकिन अभी तक स्पष्ट तौर पर आग लगने के कोई कारण सामने नहीं आए।
अब पीड़ित परिवार के सामने पहनने के कपड़े व खाने के लिए अनाज के भी लाले पड़ने लगे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज तो आग से पीड़ित छगन लाल के बेटे व बेटी के बैग में रखी पुस्तकें भी जल गई। यह रहस्यमई आग ग्राम वासियों के लिए जहां कौतूहल का विषय बनी हुई है वहीं प्रशासन के लिए भी एक पहेली साबित हो रही है।