गुवाहाटी में प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- देश में विकास का अभियान तेजी से चल रहा है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम दौरे पर हैं. इस दौरान वह गुवाहाटी के खानापारा वेटनरी फील्ड में पहुंचे. यहां पीएम ने 11,600 करोड़ रुपए के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने यहां विशाल जनसभा को संबोधित किया. 

पीएम मोदी ने  कहा कि देश में विकास का अभियान तेजी से चल रहा है. कामाख्या दिव्य परियोजना से पर्यटन बढ़ेगा. नई योजनाओं से असम में रोजगार बढ़ेगा. हम विकास की नीति पर काम कर रहे हैं. पहले बड़े संस्थान बड़े शहरों में होते थे. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास और विरासत हमारी सरकार की नीति है. डबल इंजन सरकार में तेजी से विकास हुआ है. 10 साल में कई नए मेडिकल कॉलेज बने है. अयोध्या के बाद मैं मां कामाख्या के द्वार आया हूं.

पीएम मोदी ने इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन 

असम में बुनियादी ढांचे के विकास की उर्ध्वगामी यात्रा के तहत 11,600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

1,451 करोड़ की लागत से बने विश्वनाथ चारिआली से गोहपुर तक चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग का किया उद्गाटन. 

592 करोड़ की लागत से बने डोलाबारी से जामुगुरी तक चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग का किया उद्घाटन किया. 

माँ कामाख्या प्रवेश कॉरिडोर (पीएम दिव्यलोक परियोजना) के तहत 498 करोड़ का शिलान्यांस किया.