5 साल बाद रूस दौरे पर जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी, भारत-रूस के बीच कई अहम समझौतों पर लग सकती है मुहर

5 साल बाद रूस दौरे पर जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी, भारत-रूस के बीच कई अहम समझौतों पर लग सकती है मुहर

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज से तीन दिन के विदेश दौरे पर रहेंगे. 5 साल बाद पीएम मोदी रूस दौरे पर जा रहे है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आमंत्रण पर पीएम मोदी आज मॉस्को के लिए उड़ान भरेंगे. 

प्रधानमंत्री मोदी का ये रूस का दौरा काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है. इस दौरान भारत-रूस के बीच कई अहम समझौतों पर मुहर लग सकती है. सबसे ज्यादा चर्चा रूस के फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट सुखोई 57 को लेकर की जा रही है.

भारत सुखोई 57 को लेकर भी काफी गंभीर रहा है. इसके अलावा भारत में एंटी टैंक गोले बनाने की फैक्ट्री पर भी समझौता हो सकता है. मोदी-पुतिन की मीटिंग भले ही 22वें द्विपक्षीय सम्मेलन के नाम पर हो रही है लेकिन इसका असर ग्लोबल होगा.बाइडेन-जिनपिंग-जेलेंस्की से लेकर नाटो तक की नजरें इस मुलाकात पर टिकी है.

प्रधानमंत्री  मोदी के दौरे का शेड्यूल
सुबह 10:55 बजे प्रधानमंत्री मोदी मास्को के लिए रवाना होंगे.
शाम 5:20 बजे उनका विमान वनुकोवो II अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड होगा.
रात 9:30 बजे से 11:30 बजे तक उनकी और  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच प्राइवेट मीटिंग होगी. इसके बाद डिनर का आयोजन किया जाएगा.