नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद बीजेपी लोकसभा चुनावों को लेकर अलर्ट हो गई है। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनावों से पहले 20 राज्यों में 100 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।सत्ता बचाने की कोशिशों में जुटी भारतीय जनता पार्टी इस बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जोरदार प्रचार की रणनीति बना रही है।
बतादें मोदी गुरुवार 3 जनवरी से ही इस मिशन की शुरुआत करने जा रहे हैं। तीन जनवरी को पंजाब के जालंधर और गुरदासपुर में प्रधानमंत्री की रैली है, इसे ही बीजेपी के मिशन 2019 की शुरुआत माना जा रहा है। इसके बाद 4 जनवरी को पीएम मणिपुर और असम में जनसभा को संबोधिक करेंगे, 5 जनवरी को झारखंड और ओडिशा में और 22 जनवरी को वाराणसी और 24 जनवरी को पीएम इलाहाबाद कुंभ में रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार में नरेंद्र मोदी ने बतौर भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार कुल 5000 से अधिक कार्यक्रम किए थे। देश में आम चुनाव मार्च-अप्रैल में हो सकते हैं, जबकि मई तक चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।