PM नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा- उनके समर्पण को देश सदैव याद रखेगा

PM नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा- उनके समर्पण को देश सदैव याद रखेगा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए उनके समर्पण और सेवाभाव को देश सदैव याद रखेगा.

मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. उन्होंने विदेशी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए उनके समर्पण और सेवाभाव को कृतज्ञ राष्ट्र सदैव याद रखेगा.

मुंडा का जन्म 1875 में अविभाजित बिहार के आदिवासी क्षेत्र में हुआ था. उन्होंने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन तथा धर्मांतरण गतिविधियों के खिलाफ आदिवासियों को लामबंद किया था. 1900 में रांची जेल में उनकी मृत्यु हो गई थी. सरकार ने मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के तौर पर मनाने की घोषणा की है. सोर्स- भाषा