World Cup 2023: वर्ल्ड कप में नीदरलैंड का जलवा जारी, भारत, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को पछाड़ बनी अव्वल नंबर की टीम

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 23 मैच खेले जा चुके है. नीदरलैंड ने 4 मैच खेल है जिसमें से टीम एक मैच में जीत हासिल करने में सफल हुई है. वर्ल्ड कप में दूसरे उलटफेर करते हुए नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को शिकार बनाया था. टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से मात दी थी. वहीं टीम ने अब एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वर्ल्ड कप में नीदरलैंड कैच लपकने के मामले में टॉप पर पहुंच गयी है. 

वर्ल्ड कप में नीदरलैंड कैच लेने के मामले में अव्वल नंबर पर है. टीम 87 प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर है. इसके बाद टीम इंडिया 83 फीसद के साथ दूसरे और न्यूज़ीलैंड 82 फीसद के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. इसके बाद इंग्लैंड 81 फीसद के साथ चौथे नंबर पर है. जबकि पाकिस्तान 79 फीसद के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है.  बांग्लादेश 77 फीसद के साथ छठे, साउथ अफ्रीका 77 फीसद के साथ सातवें, अफगानिस्तान 67 फीसद के साथ आठवें, ऑस्ट्रेलिया 65 फीसद के साथ नौवें और श्रीलंका 65 फीसद के साथ 10वें नंबर पर मौजूद है. 

वर्ल्ड कप में कैच लेने के मामले में टीमों का प्रतिशतः
नीदरलैंड्स- 87%
इंडिया- 83%
न्यूज़ीलैंड- 82%
इंग्लैंड- 81%
पाकिस्तान- 79%
बांग्लादेश- 77 %
साउथ अफ्रीका- 77%
अफगानिस्तान- 67%
ऑस्ट्रेलिया- 65%
श्रीलंका- 65%
 
बता दें कि साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप के 15वें मैच में जीत दर्ज की थी. मुकाबले में पहले खेलते हुए नीदरलैंड ने 245 रन बोर्ड पर लगाये. जिसका पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 207 के स्कोर पर ही ढ़ेर गये.