जयपुर एयरपोर्ट पर नई एयरलाइंस ! 3 घरेलू और इंटरनेशनल एयरलाइंस के आगमन की उम्मीद

जयपुर: आने वाले महीनों में जयपुर एयरपोर्ट पर हवाई सेवा में और सुधार देखने को मिलेगा. एयरपोर्ट से 3 नई घरेलू और इंटरनेशनल एयरलाइंस फ्लाइट संचालन शुरू कर सकती हैं. आपको बता दें कि अभी जयपुर एयरपोर्ट से 7 घरेलू और 4 इंटरनेशनल एयरलाइंस फ्लाइट संचालित कर रही हैं. घरेलू एयरलाइंस में इंडिगो, एयर एशिया, स्पाइसजेट, गो फर्स्ट, एयर इंडिया, विस्तारा और अलायंस एयर शामिल हैं. जबकि इंटरनेशनल एयरलाइंस में एयर अरबिया, सलाम एयर, थाई स्माइल और थाई एयर एशिया फ्लाइट संचालन कर रही हैं. 

दुबई के लिए घरेलू एयरलाइन स्पाइसजेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट संचालित करती हैं. अब इनमें 3 नई एयरलाइन जुड़ने की संभावना है. दरअसल बीते महीनों में घरेलू एयरलाइन अकासा एयर और स्टार एयर ने नई फ्लाइट शुरू करने के लिए बातचीत की है. इसके लिए दोनों एयरलाइंस के प्रतिनिधियों ने एयरपोर्ट प्रशासन के साथ बैठकें की हैं. इसके साथ ही एक इंटरनेशनल एयरलाइन नोक एयर भी फ्लाइट शुरू कर सकती है. नोक एयर के प्रतिनिधियों ने जयपुर एयरपोर्ट की कमर्शियल टीम के साथ वार्ता की है और यहां पर यात्रीभार की संभावनाओं को लेकर फीडबैक लिया है. संभावना है कि नोक एयर जल्द ही जयपुर से बैंकॉक के बीच फ्लाइ शुरू करेगी.

जयपुर एयरपोर्ट से नई एयरलाइंस शुरू करेंगी फ्लाइट संचालन !
- 3 घरेलू और इंटरनेशनल एयरलाइंस के आगमन की उम्मीद
- थाईलैंड की नोक एयर शुरू करना चाहती है फ्लाइट संचालन
- जयपुर से बैंकॉक के बीच हवाई सेवा बढ़ाने के लिए कवायद
- पिछले दिनों एयरपोर्ट पर दौरा कर दिए फ्लाइट शुरू करने के संकेत
- इसी तरह घरेलू एयरलाइन अकासा और स्टार एयर भी आ सकती
- दोनों एयरलाइन ने एयरपोर्ट प्रशासन के साथ की है बातचीत
- जयपुर से नई फ्लाइट शुरू करने के लिए की है बातचीत
- अकासा एयर लगातार बढ़ा रही देश के विभिन्न शहरों से फ्लाइट संचालन