पटनाः जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की नई टीम का ऐलान हो गया. जेडीयू (JDU) की इस नई लिस्ट में सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वशिष्ठ नारायण सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, के.सी त्यागी राजनीतिक सलाहकार और प्रवक्ता बने हैं. आलोक कुमार सुमन जेडीयू के कोषाध्यक्ष बने हैं. नई टीम में नीतीश कुमार समेत कुल 22 सदस्य शामिल है. नीतीश की टीम में ललन सिंह को जगह नहीं मिली है. नई टीम में पुराने नेताओं को तरजीह मिली है.
नीतीश ने केसी त्यागी को अपना राजनीतिक सलाहकार बनाया है. केसी त्यागी को राष्ट्रीय प्रवक्ता पद की भी जिम्मेदारी मिली है. राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया. सांसद आलोक कुमार सुमन को फिर से कोषाध्यक्ष बनाया गया.
नीतीश कुमार की नई टीम का ऐलान
— First India News (@1stIndiaNews) January 20, 2024
नई टीम में 5 राष्ट्रीय समेत कुल 22 सदस्य बनाए गए, नीतीश की टीम में ललन सिंह को...#FirstIndiaNews #NitishKumar @NitishKumar pic.twitter.com/oQlERZeojj
मंगली लाल मंडल, रामनाथ ठाकुर, संजय झा, अली अशरफ फातमी, कहकंशा परवीन, आफाफ आलम राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए. पूर्व विधायक राजीव रंजन भी राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए.