Rajasthan Elections: अब 25 नवंबर को होंगे चुनाव, देवउठनी एकादशी के चलते बदली गई तारीख

जयपुर: प्रदेश में अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को मतदान होगा. भारत निर्वाचन आयोग ने 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर अबूझ सावे को लेकर तमाम तरह के ज्ञापन और प्रजेंटेशन बाद आज मतदान की तिथि बदलकर संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है. अबूझ सावे में खासी संख्या में शादियां होने के चलते वोटिंग प्रतिशत गिरने की संभावना थी. इसे लेकर राजनीतिक दलों ने आयोग को प्रजेंटेशन दिया था. 

साथ ही सौ से ज्यादा धार्मिक-सामाजिक संगठनों ने आयोग को तिथि बदलने की मांग की है. शादियां ज्यादा होने के चलते वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की कोशिशों को धक्का लग सकता था क्योंकि  राजस्थान में मोटे अनुमान के मुताबिक देवउठनी एकादशी और उसके आसपास करीब 35-40 हजार शादियां हो सकती हैं. ऐसे में तिथि बदलने से सिर्फ जिनके घर शादी है उनका ही पसोपेश दूर नहीं हुआ है बल्कि  टेंट, हलवाई, कैटरिंग, लाइट, फोटो, बैंड बाजे और शादी से जुड़े जितने भी व्यापारी हैं उनका संकट भी दूर हो सकेगा. 

यह है संशोधित चुनाव कार्यक्रम

- गजट नोटिफिेकेशन जारी करने की तिथि 30 अक्टूबर

- 6 नवंबर से हो सकते नामांकन
- 7 नवंबर को होगी नामांकन की जांच, स्क्रूटनी

- 9 नवंबर तक लिए जा सकेंगे नाम वापस

- 25 नवंबर को मतदान की तिथि

- मतगणना होगी 3 दिसंबर को 

- 5 दिसंबर से पूर्व चुनाव प्रक्रिया करनी होगी पूरी

- पहले 69 दिन थी आचार संहिता

- अगर 4 दिसंबर को रिपोर्ट सौंपकर आचार संहिता समाप्ति के आदेश हुए तो 56 दिन की होगी आचार संहिता