अब हर अस्पताल की "नब्ज" पर CMO की नजर, ताकि आमजन को मिले बेहतर चिकित्सा सेवाएं !

जयपुरः प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्थाओं के प्रति सीएम की संवेदनशीलता अब झलकने लगी है. सीएम के निर्देश  के बाद मुख्य सचिव सुधांश पंत ने संभागीय आयुक्त-कलेक्टर्स को अस्पतालों के औचक निरीक्षण के निर्देश देते हुए जिम्मेदारी सौंपी है. निरीक्षण के बिन्दुओं के लिए चिकित्सा विभाग ने चैकलिस्ट जारी की. 

ACS मेडिकल शुभ्रा सिंह की मंजूरी के बाद चैकलिस्ट जारी की गई. चैकलिस्ट के मुताबिक OPD, मैनपावर, उपस्थिति, भवनों की स्थिति, आपातकालीन सेवाएं, लेबर रूम की स्थिति, शौचालय, साफ सफाई, 104-108 एम्बुलेंस की स्थिति, बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण, एक्स रे मशीन, सोनोग्राफी मशीन समेत कुल 21 बिन्दुओं पर निरीक्षण की रिपोर्ट देनी होगी. हर सप्ताह CMO, सीएस ऑफिस और ACS मेडिकल तक ये रिपोर्ट जाएगी. 

ताकि आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिले. हर सप्ताह शुक्रवार को हाईलेवल पर निरीक्षण की रिपोर्ट भेजनी होगी. प्रदेशभर में समन्वय के लिए विभाग ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए है. अतिरिक्त निदेशक(चिकित्सा प्रशासन) डॉ.एसके परमार नोडल ऑफिसर को बनाया गया है. जबकि संयुक्त निदेशक(चिकित्सा प्रशासन) डॉ.राजेश शर्मा सहायक नोडल ऑफिसर बनाया गया है. इसके अलावा उप निदेशक(एसीपी) विष्णुकांत जालेन्द्रा से भी सम्पर्क किया जा सकता है.