IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज, पहला मैच 17 दिसंबर को, जानिए शेड्यूल समेत दोनों टीमें

IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज, पहला मैच 17 दिसंबर को, जानिए शेड्यूल समेत दोनों टीमें

नई दिल्लीः भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज टाई होने का बाद अब तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है. सीरीज की शुरुआत रविवार से होगी. वनडे सीरीज में केएल राहुल भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे. वहीं दूसरी ओर एडन मार्करम दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई करेंगे. 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में पहला वनडे खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं दूसरा और तीसरा वनडे शाम 4:30 बजे से शुरू होगा. दूसरा वनडे मैच 19 दिसंबर को गकेबेरहा और तीसरा व अंतिम वनडे मैच 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीमः
ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप.

वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीमः
एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडीले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिने और लिजाद विलियम्स