Rajasthan: दुर्गा अष्टमी पर CM अशोक गहलोत ने की मुख्यमंत्री आवास पर पूजा अर्चना, वैभव गहलोत भी रहे मौजूद

जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को दुर्गा अष्टमी पर मुख्यमंत्री निवास परिसर स्थित राज राजेश्वरी दुर्गा मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना की.

गहलोत ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ आहूति दी और आरती करते हुए प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना की. उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के लिए हरसंभव प्रयास करें. महिलाओं की सुरक्षा एवं उनका सम्मान करने का संकल्प लें. इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे.

वहीं सीएम ने इस खास कार्यक्रम की तस्वीरें भी ट्विटर पर पोस्ट कीं. 'पूजन, वंदन, हवन, माता दुर्गा को नमन', दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर निवास में विधि-विधान व अनुष्ठान के साथ शक्ति स्वरूपा मां जगदम्बे की उपासना की. एक अन्य ट्वीट में सीएम ने लिखा कि शक्ति स्वरूपा जगत जननी माता जगदम्बा के अष्टम स्वरूप मां महागौरी को दुर्गाष्टमी पर श्रद्धापूर्ण नमन. देवी महागौरी आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि व आनंद से संपूरित करें. जय माता दी!