जयपुरः एक बार फिर से इंटरनेशनल फ्लाइट के यात्री परेशान होते रहे. पायलट फ्लाइट छोड़कर रवाना हुआ. यात्री विमान में बैठे रहे. इस बार विएटजेट एयर की डायवर्ट हुई फ्लाइट का मामला सामने आया.
बीती रात को विएटजेट एयर की फ्लाइट VJ-971 जयपुर डायवर्ट हुई थी. वियतनाम के हनोई से दिल्ली जा रही थी. जयपुर पहुंचते ही पायलट ने विमान छोड़ दिया. रात 2 बजे विमान के पायलट ने विमान छोड़ दिया.
#Jaipur: यात्री बैठे रहे विमान में पायलट फ्लाइट छोड़कर हुआ रवाना
— First India News (@1stIndiaNews) January 19, 2024
एक बार फिर से इंटरनेशनल फ्लाइट के यात्री होते रहे परेशान, इस बार विएटजेट एयर की डायवर्ट हुई फ्लाइट का सामने आया मामला, बीती...@VietjetIndia @AAI_Official @TonkZiya @Jaipur_Airport pic.twitter.com/JDd5XaPnTF
ड्यूटी ऑवर्स पूरा होने के चलते विमान छोड़ दिया. बाद में यात्रियों को बसों के जरिए दिल्ली भेजा गया. वहीं खाली विमान अभी भी जयपुर में रुका है.