ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन बिल को मिली मंजूरी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी स्वीकृति

ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन बिल को मिली मंजूरी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी स्वीकृति

नई दिल्ली: ऑनलाइन गेमिंग पर नियंत्रण के लिए बनाए गए ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन बिल को अब आधिकारिक रूप से मंजूरी मिल गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस विधेयक पर अपनी मुहर लगा दी है.इसके साथ ही अब देशभर में ऑनलाइन गेमिंग गतिविधियों के संचालन और निगरानी के लिए सख्त नियम लागू हो जाएंगे. इस कानून का उद्देश्य ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को विनियमित करना, बच्चों और युवाओं को हानिकारक प्रभावों से बचाना और अवैध सट्टेबाज़ी व जुए पर रोक लगाना है.

आपको बता दें कि गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी. दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. ऑनलाइन गेमिंग बिल राज्यसभा में पास हुआ. भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में बिल पास हुआ. राज्यसभा में गुरुवार को विपक्ष का हंगामा जारी रहा. जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.

इससे पहले राज्यसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश किया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गेमिंग बिल पेश किया. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग बिल बेहद जरूरी है. सदन में विपक्ष लगातार नारेबाजी कर रहा है. इससे पहले ऑनलाइन गेमिंग बिल लोकसभा में पेश किया गया था.