जयपुर VIDEO: ऑपरेशन क्लीन स्वीप ! अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान, देखिए ये खास रिपोर्ट

VIDEO: ऑपरेशन क्लीन स्वीप ! अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजधानी में वर्ष 2019 में जयपुर कमिश्नरेट की तरफ से शुरू किए गए अभियान क्लीन स्वीप का असर अब स्पष्ट दिखने लगा है. अवैद्य मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ शुरू हुए इस अभियान के बाद अब कमिश्नेरट स्पेशल टीम केवल जयपुर में ही नह बल्कि जयपुर के बाहर भी नशे के सौदागरो पर लगाम कसने में कामयाब रही है. इतना ही नही इस अभियान से अब अवैद्य मादक पदार्थ तस्कर भी खौफ खा रहे है.

वर्ष 2019 में जयपुर पुलिस ने अवैद्य मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ एक अभियान का आगाज किया था और उसका नाम रखा गया ऑपरेशन क्लीन स्वीप इस ऑपरेशन का मकसद था जयपुर शहर में बिकने वाले मादक पदार्थो पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए और मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जाए. अभियान के आगाज के साथ ही कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था और उसी का परिणाम है की आज जयपुर शहर में मादक पदार्थ बेचने के लिए के लिए नशे के सौदागरो को कई बार सोचना पडता है. पुलिस अधिकारियों की माने तो ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक एक हजार 442 एफआईआर दर्ज कर एक हजार 838 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है. इतना ही नही नशे पर नकेल कसने के लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम अब प्रदेश के दूसरो जिलो में जाकर भी नशे के सौदागरो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई के मुताबिक इस ऑपरेशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया है..यह टीम केवल इसी काम को देखती है. जिससे की जयपुर शहर में मादक पदार्थो की बिक्री को जड से खत्म किया जा सके..पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पहले शहर में शिक्षण संस्थानो के बाहर नशे के सौदागर खुले आम अपनी दुकान चलाते थे. लेकिन इस ऑपरेशन के बाद नशे के सामान को जयपुर में बेचने के लिए तस्करो को कई बार सोचना पडता है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद विश्नोई ने युवाओं से अपील की है वे इस नशे की लत से दूर तो रहे ही साथ ही अगर उनके पास कोई सूचना भी आती है तो उस सूचना से पुलिस को जरूर अवगत करवाए. जिससे की अन्य युवाओं को नशे की जद से बचाया जा सके.

हांलाकि पुलिस ने अपनी तरफ से हर वो कोशिश नशे के सौदागरो के खिलाफ लगा दी है. जिससे की शहर के युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके ऐसे में जरूरत है की हम भी अपनी जिम्मेदारी समझे और ऐसे मादक पदार्थ तस्करो की कोई भी जानकारी मिले तो उसे पुलिस को जरूर अवगत करवाए जिससे की जयपुर शहर को मादक पदार्थ से मुक्त करवा सके.

...फर्स्ट इंडिया के लिए सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, जयपुर

और पढ़ें