Weather Update: हरियाणा और पंजाब में जारी है सर्दी का प्रकोप

चंडीगढ़: हरियाणा और पंजाब में शनिवार को भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा तथा ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा. इन दोनों राज्यों के कई हिस्सों में सुबह कोहरा छाया रहा और दृश्यता घट गई.

मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के नारनौल और हिसार में पारा लुढ़ककर दो डिग्री सेल्सियस पर आ गया. सिरसा में न्यूनतम तापमान जहां 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं भिवानी में 5.2, रोहतक में 4.4, करनाल में 4.5 और अंबाला में यह 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब के बठिंडा और गुरदासपुर में पारा लुढ़ककर चार डिग्री सेल्सियस पर आ गया. 

लुधियाना में यह 6.3, पटियाला में 4.6, अमृतसर में 6.6 और मोहाली में 6.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा. हरियाणा और पंजाब में पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान भी काफी घट गया है और यह 11 डिग्री सेल्सियस से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. सोर्स- भाषा