मुल्तान सुल्तान के मालिक ने की खुदकुशी, दिसंबर में करने वाले थे निकाह

नई दिल्लीः पाकिस्तान सुपर लीग की टीम मुल्तान सुल्तान के मालिक आलमगीर तरीन ने खुदकुशी कर ली है. आलमगीर तरीन इश्तेकाम ए पाकिस्तान पार्टी के अध्यक्ष जहांगीर तरीन के भाई हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलमगीर तरीन ने घर में खुदकुशी की. आलमगीर 63 साल के थे. आलमगीर लाहौर के गुलबर्ग एरिया में रहते थे. 

वही आलमगीर के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला हैं. जिसमें उन्होंने लिखा है कि वो अपनी बीमारी से परेशान थे और इसीलिए वो खुदकुशी कर रहे हैं. बता दें आलमगीर शादीशुदा नहीं थे लेकिन वो दिसंबर में अपनी मंगेतर से निकाह करने वाले थे. 

बता दें आलमगीर पाकिस्तान सुपर लीग की टीम मुल्तान सुल्तांस के मालिक थे. जिसके कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं. आलमगीर पाकिस्तान के साउथ पंजाब के बड़े बिजनेसमैन थे. उनके पाकिस्तान में कई वाटर प्यूरिफिकेशन प्लांट लगे हुए हैं. आलमगीर बड़े खेल प्रेमी भी थे और इसीलिए उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में टीम खरीदी थी. 

आलमगीर ने दिया रिजवान का साथः 
आलमगीर ने बुरे वक्त में मोहम्मद रिजवान का साथ दिया था. जब रिजवान के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. तब आलमगीर ने ही मोहम्मद रिजवान को साल 2020 में मुल्तान सुल्तांस की कप्तानी सौंपी और टीम चैंपियन बनी. इसके बाद साल 2022 में मोहम्मद रिजवान के टी20 में ओपनिंग करने पर सवाल उठे. लोगों ने रिजवान की स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़ा किया लेकिन आलमगीर ने मीडिया के सामने उन्हें बतौर ओपनर बैक किया.