Pakistan: Biparjoy का प्रकोप टलने के बाद सिंध प्रांत में प्रशासन ने हटाए सारे प्रतिबंध

कराची : पाकिस्तान के सिंध प्रांत और उसकी राजधानी कराची में चक्रवात बिपारजॉय का प्रकोप टलने के बाद प्रशासन ने शनिवार को खुले समुद्र में जाने पर रोक समेत सारे प्रतिबंध हटा लिये. सिंध सरकार ने इस प्रांत के तटीय क्षेत्रों से करीब 80000 लोगों को इस चक्रवात के मद्देनजर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था.

केटी बंदर जैसे तटीय क्षेत्रों में जलस्तर में  हुआ इजाफा:

यह चक्रवात शुक्रवार को गुजरात तट से टकराया था और पाकिस्तान इसके प्रकोप से बच गया था. हालांकि केटी बंदर जैसे तटीय क्षेत्रों में जलस्तर में इजाफा हुआ, लेकिन यहां जानमाल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. केटी बंदर से ही सबसे अधिक लोगों को हटाया गया था. जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया कि पाकिस्तान पूरी तरह तैयार था लेकिन काफी हद तक वह उसके प्रकोप से बच गया. शनिवार को प्रशासन ने कराची में समुद्र में जाने पर रोक समेत सारे आपात प्रतिबंध हटा लिये.

लोग लौट आए अपने घर:

सीव्यू और दाराकशां क्षेत्रों के कुछ बाशिंदे भी अपने लौट आये. वे तटीय रेखा से निकटता के कारण स्वेच्छा से अपने घरों से चले गये थे. बंदरगाह शहर केटी बंदर में मछुआरे अपने घरों में लौटने लगे हैं. सोर्स भाषा