IND vs PAK: भारत के खिलाफ मुकाबले में जीत की चुनौती से लड़ेगी पाकिस्तान, जानें पिच रिपोर्ट समेत मौसम का मिजाज

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के बीच कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. जहां दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. जिसको लेकर फैंस बेसर्बी से इंतजार कर रहे है. लेकिन इसी बीच सभी के मन में एक सवाल उठ रहा है जिसने दर्शकों की बेचैनी बढ़ा रखी है. कि आखिरी मुकाबले के दिन मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है. तो आइये जानते है क्या है वेदर पर लेटेस्ट अपडेट. 

मौसम विभाग ने खुशखबरी देते हुए बताया है कि मुकाबले वाले दिन मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. बारिश की कोई संभावना नहीं है पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. जिसके चलते तापमान भी हाई रहने वाला है. ऐसे में कहा जा सकता है कि टूर्नामेंट में होने वाले महामुकाबले से पहले दर्शकों में खुशी की लहर छा गयी है. 

वहीं अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो ये एक गेंदबाजी पिच रहने वाला है. जिसमें बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाजों को अधिक मदद मिलने वाली है. हालांकि मैदान पर जैसे जैसे खेल आगे बढ़ेगा फिर बल्लेबाजी में काफी मदद मिलने वाली है. जबकि मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अधिकतर विजयी रही है. 

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीमः
बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल शफीक, फखर जमान, साउद शकिल, इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस राउफ, हसन अली, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, उसमा मीर. 

वर्ल्ड कप में भारतीय टीमः
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, आर अश्र्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह.