कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पैनल हुए तय, लोकसभा चुनाव में दिग्गजों पर ही दांव खेलने की है तैयारी

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पैनल हुए तय, लोकसभा चुनाव में दिग्गजों पर ही दांव खेलने की है तैयारी

नई दिल्ली: राजस्थान में कांग्रेस ने कई लोकसभा सीटों पर तैयारी पूरी कर ली है. दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पैनल तय हुए हैं. झुंझुनूं से बृजेन्द्र ओला, जालोर से वैभव गहलोत, दौसा से मुरारी मीना, बारां-झालावाड़ से प्रमोद जैन भाया, कोटा-बूंदी से अशोक चांदना, जयपुर शहर से पूर्व स्पीकर सीपी जोशी, अलवर से संदीप यादव का नाम सबसे आगे है.

भरतपुर से संजना या रतन सिंह को टिकट मिलेगा. बांसवाड़ा-डूंगरपुर से गणेश घोघरा व अर्जुन बामनिया का नाम आगे है. चित्तौड़गढ़ से हनुमत सिंह, चूरू से कृष्णा पूनिया, राहुल कस्वां व बलवान पूनिया पर चर्चा हुई है. बाड़मेर से हेमाराम के नहीं लड़ने पर हरीश को टिकट मिल सकता है, राजसमंद से लक्ष्मण रावत या कार्तिक चौधरी को मौका मिलेगा. करौली-धौलपुर से लक्ष्मी बैरवा व सुरेश बैरवा का नाम आगे है. श्रीगंगानगर से चार नेताओं का नाम श्योपत, विनोद गोठवाल, कविता व कुलदीप इंदौरा का नाम पैनल में हैं. 

उदयपुर तथा डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट पर भी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि दोनों सीटों के लिए कांग्रेस ने अपना पैनल बना लिया है. उदयपुर से दयाराम या ताराचंद मीना को टिकट मिलेगा. बीकानेर से गोविंद मेघवाल को चुनाव लड़ाने पर सहमति बनी है.

टोंक-सवाई माधोपुर सीट का फैसला सचिन पायलट पर छोड़ा गया है. खुद सचिन पायलट को चुनाव लड़ने का विकल्प दिया जाएगा. या फिर पायलट, हरीश मीना या नमोनारायण पर फैसला कर सकते हैं.