Rajsamand: जीरण में पैंथर का आतंक; 40 मवेशियों को बनाया शिकार, दहशत में आए ग्रामीण

राजसमंद: राजसमंद जिले की जीरण पंचायत में इन दिनों पैंथर का आतंक है. पैंथर ने अभी तक पंचायत में 40 मवेशियों का शिकार किया है. जिससे इलाके के पशुपालक दहशत में है. बीती रात भी पैंथर ने सोलंकियों का गुड़ा में 7 बकरियों को अपना शिकार बना दिया. 

जिसके बाद से वन विभाग की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है. सरपंच चंद्रभान सिंह चुण्डावत ने बताया कि इलाके में पिछले 1 महीने से पैंथर की दहशत बनी हुई है. अब तक तक 40 से अधिक पालतू जानवरों को अपना शिकार बना चुका है. बीती रात सोलंकियों का गुड़ा गांव में पैंथर 7 बकरियों का शिकार कर लिया. 

ग्रामीणों द्वारा लगातार वन विभाग के अधिकारियों से पैंथर पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की जा रही है, लेकिन विभाग की अनदेखी से ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए जल्द से जल्द इलाके में पिंजरा लगाने की मांग की है.