भरतपुर। जिले से आज करीब 200 बसों में भरकर महिला,बच्चे और पुरुषों को जयपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में ले जाया जा रहा है। इस दौरान एक अनूठी बात देखने को मिली की इस रैली में जाने वाले अधिकतर लोग इस बात से बेख़बर है की वे जयुपर क्यों जा रहे है ? जबकि उनका कहना है कि, "उनकों नहीं पता लेकिन उनको ले जाया जा रहा है।"
सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी इस बात के लिए लगाई गई थी की वे लोगों को बसों में सही तरीके से बैठाए और उनको रवाना करें। जिससे वे जयपुर के लिए सही समय पर पहुंच सकें। वहीं इस रैली में भाग लेने जा रही ज्यादातर महिलाओं का कहना है कि, "उनकों जयपुर के लिए ले जाया जा रहा है, लेकिन क्यों इसका नहीं पता?" इतना ही नहीं बस में जा रहे नाबालिग बच्चों से जब जयपुर जाने का कारण पूछा तो उनका भी यही कहना था कि,"उनको नहीं पता की क्यों उनको जयपुर ले जाया जा रहा है?" वहीं एक नाबालिग का कहना था कि,"वह जयुपर में चिकित्सकों के पास अपने कान चेक कराने जा रहा है।"
शहर के एक निजी स्कूल बस चालक अनिल कुमार से पूछा तो उसका कहना था कि, "आज स्कूल की छुट्टी करा दी गई और बस में लोगों को भरकर पीएम मोदी की रैली में ले जाने का आदेश मिला है।"
गौरतलब है की जिन लाभार्थियों के साथ मोदी का संवाद होना है, जिला प्रशासन ने उनको एक दिन पहले ही जयपुर पहुंचा दिया था। जिसके लिए उनकों अधिकारियों ने पूरी ट्रेनिंग दी थी की मोदी आपसे क्या सवाल पूछ सकते है और आपको उन सवालों का क्या उत्तर देने है।