पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ, किसान ग्राम पंचायत स्तर पर ही करवा सकेंगे E-KYC

नई दिल्लीः विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज हो गया है. पीएम मोदी ने कार्यक्रम में वर्चुअली माध्यम से जुड़ कर हरी झंड़ी दिखाते हुए यात्रा का शुभारंभ किया. और रथ को रवाना किया. इसके बाद अब संकल्प यात्रा के LED रथ हर ग्राम पंचायत में जायेंगे. और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे. साथ ही योजनाओं के लाभार्थियों के अनुभव भी साझा किए जायेंगे.

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किसान E-KYC करवा सकेंगे. ग्राम पंचायतवार सेचुरेशन कैंप में E-KYC करवा सकेंगे. इन कैंपों में ऐसे आवेदित किसान जिनकी E-KYC भूमि विवरण सत्यापन, बैंक खाते को आधार से सीडिंग से नहीं करने के कारण पूर्ण नहीं है ऐसे किसान ग्राम पंचायत स्तर पर ही E-KYC करवा सकते है. कैंपों में भूमि विवरण सत्यापन से शेष रहे किसानों का भूमि सत्यापन होगा.  
संबंधित बैंक या IPPB के माध्यम से बैंक खाते को आधार से लिंक करवाया जाएगा. साथ ही मृत एवं अपात्र किसानों को पोर्टल पर सत्यापित किया जाएगा. अगर PM सम्मान निधि से नहीं जुड़े तो संकल्प यात्रा कैंप में E-KYC करवा सकेंगे. लेकिन किसान ने संकल्प यात्रा कैंप में E-KYC नहीं करवाई तो उसको आगामी किश्त नहीं दी जायेगी. 

राजस्थान CM भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए  सभी अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों का आभार जताया. सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों के उत्थान में सहायक होगी. कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित ना रहें. अंतिम पायदान तक योजनाओं का लाभ मिलेगा. हम जन-जन की आवाज बनेंगे. 

भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती है. हम घोषणा-पत्र के एक-एक वादे को पूरा करेंगे. किसान कल्याण की प्राथमिकताओं को पूरा करेंगे. वंचित किसानों को किसान सम्मान निधि दी जाएगी. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर, युवा, महिला के उत्थान के लिए जो योजनाएं देश में प्रारंभ की है. उन योजनाओं की क्रियान्विति उन योजनाओं की मॉनिटरिंग इस यात्रा के माध्यम से होगी. 

हम सबने इस विकसित भारत का जो सपना सजाया है. वह हम सब मिलकर इस संकल्प यात्रा के जरिए पूरा करेंगे. इस यात्रा के माध्यम से हम हर एक उस व्यक्ति से जानना चाहते हैं. जो योजनाओं का लाभ सरकार ने उन्हें दिया है. उन योजनाओं का लाभ मिला है या नहीं. किसान सम्मान निधि हमारे किसान भाइयों को दी है. मगर मैं कहना चाहता हूं कि पिछली बार जिन किसानों के नाम उसमें शामिल नहीं हुए. उनके नाम इस यात्रा के माध्यम से शामिल किए जाएंगे. जनता से हमने जो वादे किए हैं, उन वादों को पूरा करने का काम हमारी सरकार करेगी. गरीब की सेवा, वंचितों का सम्मान हमारी सरकार का मूल मंत्र है. जनता में यह विश्वास है कि प्रधानमंत्री जी जो कहते हैं वह करते हैं.