नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव को उनकी 102वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए देश की प्रगति में उनके योगदान को याद किया.
भारतीय अर्थव्यवस्था को उदारवादी बनाया राव ने:
कांग्रेस के अनुभवी नेता, राव ने 1991 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद पांच साल का कार्यकाल पूरा किया और उन्हें परिवर्तनकारी बदलावों को अमल में लाकर भारतीय अर्थव्यवस्था को उदारवादी बनाने का श्रेय दिया जाता है.
मोदी का ट्वीट:
मोदी ने ट्वीट किया कि पी वी नरसिंह राव को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं. उनका दूरदर्शी नेतृत्व और भारत के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उल्लेखनीय थी. हम अपने देश की प्रगति में उनके अमूल्य योगदान का सम्मान करते हैं. सोर्स भाषा