PM नरेंद्र मोदी ने रुणिचा एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, जैसलमेर से दिल्ली के लिए रवाना हुई रुणिचा एक्सप्रेस

जैसलमेर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्चुअल रूप से जैसलमेर से दिल्ली तक चलने वाली रूणिचा एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया. कोरोना काल में बंद हुई जैसलमेर-दिल्ली रुणीचा एक्स्प्रेस के दुबारा शुरु होने की खुशी स्वर्णनगरी वासियों में देखने को मिली. 

यह गाडी संख्या 04088, जैसलमेर-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा जैसलमेर से सुबह 11:50 बजे रवाना हुई जो देर रात 2:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी.जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक नृत्य से हुआ.कार्यक्रम की कड़ी में स्कूली विधार्थियों व स्काउट गाइड्स ने देशभक्ति से गीत व संगीत पर नृत्य की प्रस्तुति भी दी. 

यह रेल अपने निर्धारित समय पर जैसलमेर - दिल्ली कें बीच संचालित की जाएगी . DRM पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रूणिचा एक्सप्रेस कें शुरु होने से अब जैसलमेर सहित राजस्थान कें पर्यटन को पंख लगेंगे .