राजस्थानः राजधानी दिल्ली के बाद अब जयपुर में हवा का स्तर जहरीला हो गया है. जयपुर में आज प्रदूषण रेड जोन में पहुंच गया है. प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में सांस लेना मुश्किल हो गया है. प्रदेश की राजधानी जयपुर समेत दर्जनभर जिलों में एक्यूआई लेवल 300 के पार पहुंच गया है. आज सर्वाधिक प्रदूषण मुरलीपुरा क्षेत्र में रहा. पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में आज 303 एक्यूआई, मुरलीपुरा में 362, मानसरोवर 288, सीतापुरा 282, आदर्शनगर 306 और शास्त्रीनगर में 320 पर रहा.
वहीं भिवाड़ी 342, अजमेर 203, अलवर 229, जोधपुर 203, कोटा 300, पाली 111 और उदयपुर में 163, बीकानेर 419, भरतपुर 356, भिवाड़ी 342, चूरू 468, धौलपुर 385, हनुमानगढ़ 306, जैसलमेर 315, सवाईमाधोपुर 304, सीकर 423, गंगानगर 369, टोंक 358, जयपुर 362 पहुंच गया है.
AQI बढ़ने से रोगी, बुजुर्ग व बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसमें इसके कंट्रोल पर ध्यान दिया गया है. पराली जलाने व आतिशबाजी के बाद से इन जिलों में प्रदूषण का असर देखने को मिल रहा है. और एक्यूआई 300 पार पहुंच गया है. 300 से अधिक AQI होने पर सांस लेने में भारी तकलीफ होती है. इसके साथ ही दमा व अन्य संक्रामक रोगों से ग्रसित लोगों की समस्याएं बढ़ने लगती है.