ब्यावर: शहर के पंडित मार्केट चौराहे पर बाइक अडने के मामले में हुई दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद मारपीट की घटना में सिटी थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
डिप्टी मनीष चौधरी ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए. न्यायालय के आदेश पर सभी को सेदरिया स्थित उपकारागृह भिजवा दिया गया.
आपको बता दें कि शहर के पंडित मार्केट चौराहे पर बाइक अडने के मामले में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद मारपीट हो गई. मारपीट की घटना में एक पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दूसरे पक्ष के तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद परिजनों तथा लोगों ने आक्रोश जताते हुए मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी. जिस पर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.