चित्तौड़गढ़ । जिले के निम्बाहेड़ा में बीती रात मध्यप्रदेश की नीमच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यापारी के यहां छापा मारकर चोरी की मोटर साइकिल जब्त की है। नीमच पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व एक बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है, जिसमें यह जानकारी सामने आई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निम्बाहेड़ा निवासी अभिषेक सोनी बाइक गिरवी रख पैसे देने का काम करता है। वहीं हाल ही में नीमच पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार किया था, जिसमें पुलिस पूछताछ के दौरान गिरोह सदस्यों ने चोरी की बाइक गिरवी रखने की बात कबूली थी। जिस पर नीमच पुलिस ने निम्बाहेड़ा पुलिस के साथ मिलकर व्यापारी के यहां छापा मारा और वहां से 14 मोटर साइकिल जब्त की। हालांकि पूरे मामले में अभी तक नीमच पुलिस और स्थानीय पुलिस कार्रवाई को लेकर कुछ खुलासा कर रही है।