रावतसर: पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थों व आग्नेय शस्त्रों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान व विधानसभा चुनाव के मध्यनजर रावतसर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान नोहर रोड पर चक 4 AM को जाने वाले रास्ते के पास से कार सहित एक युवक को 6 किलो 200 ग्राम गांजे सहित एक 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. युवक हरियाणा के सिरसा जिले के गांव सिकंदरपुर निवासी अमनदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह जटसिख को गिरफ्तार किया है.
रावतसर पुलिस ने यह कार्रवाई बीकानेर आईजी ओमप्रकाश व हनुमानगढ़ एसपी डॉ राजीव पचार के निर्देशानुसार इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. तस्करी में प्रयुक्त कार HR 76 - 7501 को भी पुलिस ने जब्त किया है. रावतसर पुलिस के सब इंस्पेक्टर रमेश पन्नू, एएसआई देवेंद्र कुमार की टीम ने इस को अंजाम दिया. पुलिस ने एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.