नागौर: नागौर की श्रीबालाजी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त का चूरा बरामद किया. थाना और डीएसटी टीम ने रहवासी ढाणी में दबिश देते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया.
मामले के अनुसार श्रीबालाजी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरहद पाडाण सथेरण में चेनाराम ने अपनी रहवासी ढाणी में डोडा पोस्त चूरा लाकर रखा हुआ है, उक्त सूचना पर पुलिस की टीम और डीएसटी की टीम रवाना होकर सरहद पाडाण सथेरण चेनाराम की रहवासी ढाणी पहुंची.
जहां तलाशी ली गई तो वहां पर 38 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया. जिस पर पुलिस की टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं पुलिस ने पाडाण रहने वाले चेनाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.