Duleep Trophy 2023: पुजारा की दमदार वापसी, डोमेस्टिक में जड़ा शतक

नई दिल्लीः भारतीय टीम वेस्टइंडीज पहुंच चुकी हैं. जहां उसे 12 जुलाई से 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. 12 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट टीम में दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को मौका नहीं दिया गया हैं. पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. 

 

ऐसे में पुजारा ने मैदान पर दमदार वापसी करी हैं. उन्होंने दिलीप ट्रॉफी 2023 के एक मुकाबले में शतक जड़ा. जो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका हैं. बता दें दिलीप ट्रॉफी 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा है. पुजारा इस टूर्नामेंट में वेस्ट जोन के लिए खेल रहे हैं. वेस्ट जोन ने पहली पारी में 220 रन बनाए थे. 

118 रनों पर नाबाद खड़े पुजाराः
अब टीम दूसरी पारी खेल रही है. इसमें पुजारा ने शानदार शतक जड़ा. वो फिलहाल 118 रनों पर नाबाद खड़े हैं. पुजारा ने 249 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके लगाए. पुजारा की शतक की मदद से वेस्ट जोन ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान तक 275 रन बना लिए थे.