VIDEO: राजस्थान में पल्स पोलियो अभियान का आगाज, जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी 2 बूंद जिंदगी की

जयपुर: राजस्थान में पल्स पोलियो अभियान का आगाज हो गया. उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 23 जिलों में कैंप शुरू हुए. 86 लाख से अधिक जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को 2 बूंद जिंदगी की पिलाई जायेगी.

राजधानी जयपुर में प्रताप नगर स्थित डिस्पेंसरी में मुख्य आयोजन होगा. चिकित्सा विभाग के निदेशक डॉ.RP डोरिया ने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई. परियोजना निर्दशक टीकाकरण डॉ. रघुराज सिंह, CMHO-2 डॉ. BL मीणा मौजूद रहे. 86 लाख से अधिक जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी. 

प्रदेश के चयनित 23 जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, नागौर, टोंक, हनुमानगढ़, गंगानगर, जयपुर, बूंदी, सीकर, 
बांसवाड़ा, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, उदयपुर, सिरोही व जोधपुर में अभियान चलेगा. अभियान के लिए 66 हजार 731 टीम गठित, 42 हजार 340 पोलियो बूथ स्थापित किए गए है. राजधानी जयपुर में प्रताप नगर से अभियान का आगाज हुआ.