राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर राहुल गांधी का बयान, बोले- ये मोदी और RSS का कार्यक्रम, हम राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं जाएंगे

नई दिल्लीः 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिसको लेकर भव्य आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. वहीं दूसरी ओर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सियासी गलियारों में बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में अब राहुल गांधी ने कहा है कि 22 जनवरी का कार्यक्रम राजनीतिक है. ये मोदी और RSS का कार्यक्रम है. 

राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं जाएंगे. जो जाना चाहता है वह जा सकता है. कांग्रेस से भी कोई जा सकता है. हम सभी धर्म के साथ, मुझे धर्म का फायदा नहीं उठाना है. 

वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर राहुल ने कहा कि सीट बंटवारे पर बातचीत जारी है. सीट बंटवारे पर हम आगे बढ़ रहे हैं. ज्यादातर जगह सीट बंटवारा आसान है. एक-दो जगह दिक्कत है, उसे सुलझा लेंगे. हम चुनाव जीतेंगे और BJP के साथ मजबूती से लड़ेंगे.